हेमंत शर्मा, रायपुर। बस्तर में नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों को बैठक ली. डीजी नक्सल अशोक जुनेजा की मौजूदगी में पुराने पीएचक्यू में हुई बैठक में नक्सली अभियान को गति देने के साथ कांकेर में हुए हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर भी चर्चा की गई.

डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि डीजीपी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नक्सल विरोधी अभियान को और गति लाने का फैसला लिया गया. वहीं कुछ एडिशनल बटालियन के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्र लिखकर निवेदन किया था, जिस पर हमें 5 एडिशनल बटालियन की स्वीकृति मिली है. उन पांच बटालियन का डिप्लॉयमेंट किस जगह पर किया जाना है, उसके बारे में भी विचार विमर्श हुआ. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की अंदर तक पैठ होने के बाद विकास को गति मिलेगी.

डीजी जुनेजा ने कांकेर में हुई मुठभेड़ को लेकर कहा कि एसएसबी ने बहुत अच्छा एंटी नक्सल ऑपरेशन किया है. इसमें तीन नक्सलियों की डेड बॉडी मिली है. नक्सलियों ने घात लगाकर पार्टी को एम्बुश करने का प्रयास किया था. मारे गए तीनों नक्सली इनामी है. इनका कैडर भी बड़ा है. इनके वैपन्स से लग रहा है कि इजरायली वेपन्स है. हमारे सुरक्षाबल के अंदर भी इजराइल वेपन्स यूज करते हैॆ. उन्ही में से एक लूटी वेपन्स हैं. इसे सीआरपीएफ और बीएसएफ भी यूज करती है. ये कहा से लूटा गया, बट नंबर से इसकी जांच करेंगे तो पता चल जाएगा कि कहां का वैपन्स है.