मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां प्रशासन ने 500 ट्राली डंप रेत को नष्ट कर दिया. जेसीबी की मदद से पुलिस ने डंप रेत को मिट्टी में मिला दिया.
इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तानी जासूस की HC में हुई अहम सुनवाई, सरकार से कोर्ट ने 7 दिनों के अंदर मांगा ये जवाब…
दरअसल पोरसा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रैपुरा में भारी मांत्रा में चंबल नदी का अवैध रेत डंप किया गया है. एसडीएम राजीव समाधिया ने एक टीम गठित की. जिसके बाद एसडीएम अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के जरिए रेत को मिट्टी में नष्ट करा दिए.
इसे भी पढ़ें ः नगर निगम ऑफिसर के ठिकाने पर लोकायुक्त का छापा, करोडों की काली कमाई का खुलासा
पुलिस ने बताया कि डंप रेत करीब 500 ट्राली थी. कार्रवाई के दौरान रेत का कोई मालिक सामने नहीं आया. फिलहाल पुलिस जिस जगह रेत डंप किया गया था, उसकी भूमि के खसरा खतौनी की जांच कर रही है. जिसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें ः पेगासस पर कमलनाथ की मोदी सरकार को चुनौती, बोले- अगर जासूसी नहीं कराई तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक