शिवम मिश्रा, रायपुर। नया रायपुर के बेन्द्री स्थित HDFC Bank में तोड़फोड़ कर चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं, जिनके पास से पुलिस ने चोरी के कंप्यूटर सहित CCTV और DVR को बरामद किया है.

राखी थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि घटना 27 जनवरी की रात की है. रात बैंक बंद होने के बाद दोनों शातिर चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद लॉकर को तोड़कर पैसा निकालने का प्रयास किया. लॉकर तोड़ने में नाकाम रहने के बाद आरोपी बैंक से कंप्यूटर और अन्य सामान चोरी करके ले गए थे.

28 को चुनाव की वजह से बैंक नहीं खुला था. 29 को जब सुबह बैंक खोलने पहुंचे तो देखा गया ताला टूटा हुआ था, और अंदर CCTV कैमरे, लॉकर के साथ सभी चीज बिखरी और टूटी हुई थी. मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराए जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपी नजर आए. पुलिस ने इसके बाद आरोपी सौरभ (पिंटू) देवांगन और एक नाबालिग को उनके निवास से गिरफ्तार किया है. आरोपी बेन्द्री और नयापारा इलाके के रहवासी हैं.