शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉकडाउन खुलते ही पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रही है. इसी बीच रायपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 9 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके अलावा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त दो अन्य मामले में भी दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर के क्लब और बार खपाना था माल
जानकारी के मुताबिक तस्कर मोहम्मद अस्लम खान नागपुर से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर उसे खपाने के लिए निकला था. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी ने नागपुर से आते-आते कई ढाबों में भी ब्राऊन शुगर की सप्लाई किया है. जिसके बाद अब तस्कर का अगला टॉरगेट रायपुर के क्लब और बार था. लेकिन तस्कर के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. रायपुर के उद्योग भवन इलाके से पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें-
- IAS अफसर की कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं, जानें सब कुछ ?
- केंद्रीय मंत्री ने शराब को बताया बड़ा टॉनिक, कहा- कोरोना काल में मदिरा बेहद जरूरी
75 पुड़िए में मिला 9 ग्राम ब्राउन शुगर
तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया कि उद्योग भवन के पास ब्राऊन शुगर लेकर आरोपी मोहम्मद अस्लम खान घूम रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर युवक की तलाशी गई. उससे पूछताछ की गई. पुलिस टीम को तलाशी में युवक के कब्जे से 75 पुड़िए में लगभग 9 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ब्राउन शुगर को नागपुर से लेकर आया था. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
गांजा और नशीली टेबलेट के साथ 2 गिरफ्तार
इसके अलावा रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के गो-गांव से करीब 3 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी संजय धीवर उर्फ (लंगड़ा) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे जब्त गांजे की कीमत लगभग 21 हजार रुपए आंकी गई है. वहीं सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के दिशा कॉलेज के पास से 860 नग नशीली टेबलेट के साथ आरोपी रानू दुबे को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 7 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक