नई दिल्‍ली. इंद्रलोक इलाके में नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. यह बदसलूकी किसी और ने नहीं बल्कि दिल्‍ली पुलिस के एक सब इंस्‍पेक्‍टर ने की है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्‍ली पुलिस की तरफ से भी इसपर सख्‍त एक्‍शन लिया गया. इस एसआई को तुरंत सस्‍पेंड कर दिया गया.

वायरल वीडियो दिल्ली के इंद्र लोक इलाके का बताया जा रहा है. यहां शुक्रवार को काफी संख्या में लोग सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ रहे थे. मेट्रो पिलर के पास व्यस्त सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने कुछ लोगों को लात मार दी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

नमाज पढ़ने से रोके जाने के बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. बड़ी संख्या मे लोग थाने पर भी जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

कांग्रेस सांसद ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. प्रतापगढ़ी ने लिखा, ”नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए.”

दरअसल, आज जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान कुछ मुस्लिम समाज के लोग इंद्रलोक इलाके में मुख्य सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे. इससे ट्रैफिक बाधित होने लगा. इस बीच दिल्ली पुलिस के कुछ जवान उन्हें हटाने आए. इसी दौरान पुलिस का एक जवान बैठकर नमाज पढ़ने वाले युवक को पैर से मरने लगा इसके बाद नमाज पढ़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोग धीरे-धीरे काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिस वाले को ऐसा करने से रोकने लगे.