पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और साध्वियों से बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. हनीप्रीत पर 25 अगस्त को दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप है और वो हरियाणा सरकार की 43 मोस्टवांटेड की सूची में टॉप पर थी.  उसके ऊपर देशद्रोह का भी आरोप है. हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया गया. आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हनीप्रीत से पूछताछ

हनीप्रीत से पुलिस अधिकारियों ने करीब 4 घंटों तक पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वो नेपाल नहीं भागी थी, बल्कि बठिंडा में थी. उसने बताया कि डेरा समर्थक महिला सुखदीप ने उसे छिपा रखा था. हालांकि हनीप्रीत से पुलिस ज्यादा कुछ नहीं उगलवा पाई. बार-बार हनीप्रीत रोने और चिल्लाने लगती थी, ताकि पुलिस उससे ज्यादा पूछताछ नहीं कर सके. वो बार-बार पापा यानि राम रहीम का नाम ले रही थी और खुद को राम रहीम को निर्दोष बता रही थी.

वहीं गिरफ्तार महिला सुखदीप ने बताया कि 2 सितंबर तक हनीप्रीत राजस्थान के गुरसार मोदिया में छिपी रही.

पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ी में पकड़ी गई हनीप्रीत

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि हनीप्रीत को जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे चंडी मंदिर थाने ले जाया गया. दरअसल मंगलवार को ही निजी चैनलों को हनीप्रीत ने इंटरव्यू दिया था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक कर उसे गिरफ्तार किया. वो जिस गाड़ी में पकड़ी गई, वो पंजाब के एक पूर्व मंत्री के सुरक्षा काफिले में चलती थी. हालांकि हरियाणा पुलिस ने इससे इन्‍कार किया है. ये गाड़ी हनीप्रीत और सुखदीप को लेकर पटियाला की तरफ जा रही थी.

हनीप्रीत से पूछे गए कुछ सवाल

सूत्रों से पता चल रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने हनीप्रीत से कुछ सवाल किए, जो इस तरह हैं-

आप फरारी के दौरान कहां-कहां रहीं?

गुरमीत राम रहीम की संपत्ति कहां-कहां है?

विदेशों में राम रहीम की कितनी और कहां-कहां संपत्ति है?

हिंसा भड़काने की साजिश का कोड क्या था?

राम रहीम को किस तरह से भगाए जाने का प्लान था?