नई दिल्ली। जब से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को साध्वियों से बलात्कार के जुर्म में जेल की सजा हुई है, तभी से उसकी खासमखास तथाकथित बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा फरार है. हनीप्रीत पर हरियाणा के हिरसा में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप है. इधर फरार हनीप्रीत की तलाश में पुलिस दिन-रात एक किए हुए हैं.

हनीप्रीत की तलाश में छापा

इधर हनीप्रीत की तलाश में आज दिल्ली में हरियाणा पुलिस ने छापा मारा है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, जीके पार्ट-2 के ए-9 में पुलिस ने छापा मारा है.

हनीप्रीत के वकील ने डाली अर्जी

अब खबर मिल रही है कि हनीप्रित की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है. उसके वकील प्रदीप आर्या ने ये याचिका दायर की. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो सोमवार को दिल्ली में ही थी. जबकि आपको बता दें कि उसके नेपाल भाग जाने की खबरें आ रही थीं और नेपाल पुलिस भी अलर्ट पर थी. बिहार के 7 जिलों में भी हनीप्रीत को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था.

आज हो सकती है हनीप्रीत की याचिका पर सुनवाई

जानकारी मिल रही है कि हनीप्रीत की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. अगर हाईकोर्ट हनीप्रीत की याचिका को स्वीकार करता है, तो उसे कुछ दिनों की ट्रांजिट बेल मिल सकती है.

वहीं ये भी हैरान करने वाली बात है कि हनीप्रीत की खोज में हरियाणा पुलिस ने जगह-जगह खाक छान मारा और उसके दिल्ली में होने का पता उसे नहीं चल पाया.

बहरहाल हनीप्रीत के पास राम रहीम के अलावा कई हाईप्रोफाइल लोगों के राज हैं. सूत्रों के मुताबिक, उसे डेरे के ही लोगों ने बंधक बनाया था और हाईप्रोफाइल लोगों को भी उसके पकड़ा जाने से उनके राज खुल जाने का खतरा है. अब इनसे बचने के लिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.