प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जिला पुलिस ने जुआ और सट्टा-पट्टी के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑटो और टैक्सी में बैठकर अड्डे पर छापेमारी की। इससे जुआ खेल रहे आरोपियों को भागने का मौका नहीं मिला और सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके से 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 72 हजार 600 रुपए नकदी और जुए की सामग्री भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने रात में ही सभी आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। मुख्य दो आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे बड़े स्तर पर जुआ और सट्टा चल रहा हैं। आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर भाग न जाएं इसलिए टीआई उमराव सिंह अपनी टीम को ऑटो व टैक्सी में बैठा कर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 21 आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 72 हजार 600 रुपये की नगदी सहित जुए-सट्टे की सामग्री भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने थाना तक सभी आरोपियों का पैदल जुलूस भी निकाला।

Read More : राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार: भूनकर खाने वाले थे, वैसे ही पहुंच गई वन विभाग की टीम, 4 मोर के शव बरामद 

टीआई सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए तीन टीम बनाकर दबिश दी गई थी। आरोपियों को शक न हो इसलिए हम ऑटो और टैक्सी में बैठकर अड्डे पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अब्दुल कलाम और सैफ के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus