रायपुर। पुलिस लाइंस एमटीओ में एक और घोटाला उजागर हुआ है. कोतवाली थाने में पांच ड्राइवरों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. सवा लाख की कीमत के 16 हजार लीटर डीजल की खपत अधिक बताई गई है. पुलिस ने मां तारिणी ट्रेवल्स को जांच के दायरे में लिया है. बताया जा रहा है पुलिस ट्रेवल्स संचालक से भी इस संबंध में बहुत जल्द पूछताछ करेगी.

पुलिस ने बताया कि राजकुमार द्विवेदी एमटीओ ने लिखित शिकायत किया है कि आरोपियों द्वारा फर्जी सील एवं हस्ताक्षर कर शासन द्वारा अधिगृहित वाहन मीटर रीडिंग में दूरी बढ़ाकर 1600 लीटर डीजल कीमती 1,13,006 रुपए का गबन करना पाया गया. जांच में अपराध पाए जाने पर पांच ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

विभागीय तौर पर एयर फोर्स के अधिकारीयों के लिये नक्शल विरोधी अभियान ड्यूटी के लिए मां तारिणी ट्रेवल्स से 1 फरवरी को अधिग्रहित किये गए. एमटीओ शाखा में वाहनों को 15-15 दिन के लिए ड्यूटी के लिए अस्थाई रूप से अधिगृहित कर एयर फोर्स नक्सल विरोधी अभियान ड्यूटी के लिए प्रदान किया गया था.

पांच ड्राइवरों के द्वारा तैयार किये गए ड्राइवर डायरी का निरीक्षण में सफर अधिक प्रतीत होने पाया गया. एयर फोर्स के अधिकारियों को पत्राचार किया गया एवं ड्राइवर डायरी को सत्यापन के लिए भेजा गया था, जो एयर फोर्स के अधिकारी ने ड्राइवरों के डायरी में सफर कर्ता के हस्ताक्षर एवं सत्यापन के सील को मिलान किया. इसमें सफर कर्ता के हस्ताक्षर एवं सत्यापन की सील, सत्यापन कर्ता का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया.

वाहन चालकों द्वारा फर्जी सील मुद्रा तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर एयर फोर्स अधिकारी का बनाकर पांचों ड्राइवरों ने वाहनों की रीडिंग धोखाधड़ी से बढ़ाकर सरकार को नुकसान पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.