मनोज यादव, कोरबा. धान बेचने और खपाने में गड़बड़ी को रोकने में पुलिस को सफलता मिली है. सीतापुर से धान लेकर उसे कटघोरा में खपाने जा रहे वाहन को जब्त किया गया है. इस वाहन में दो सौ कट्टी धान था.

धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के बाद पड़ोसी राज्य और जिले से बड़े पैमाने पर धान को खपाने की कोशिश हो रही है. इस मोर्चे पर पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने के बाद भुलसीडीह नाका में जब एक वाहन की जांच की गई तो उसमें 200 कट्टा धान मिला, जिसका कोई दस्तावेज नहीं था.

इस वाहन का चालक मालखरौदा निवासी राजेश से पूछताछ की गई. इसमें राजेश ने बताया कि धान सीतापुर से उठाया है. धान को कटघोरा में डंप करना था. राजेश का रोल भाड़े में वाहन चलाने की है.

सीतापुर से होते हुए धान को कटघोरा में खपाया जाना था, लेकिन बीच में ही पुलिस को इसकी भनक लग गई. इस मामले में मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.