पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. पोटाली नवीन कैंप के विरोध में ग्रामीण एक बार फिर एकजुट हो गए हैं. शनिवार को ग्रामीण पोटाली बाजार स्थल में जमा हुए. जहां नहाड़ी, ककाड़ी, बुरगुम और पोटाली गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष बाजार स्थल में जमा होकर कैंप को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर कैंप लगाया है, उस स्थल के आस-पास तक की जमीनों में वे खेती नहीं कर सकते. साथ ही जिस दिन से फोर्स तैनात हुई है ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. उनका कहना था कि फोर्स के जवान ग्रामीणों को पकड़कर नक्सल मामले में जेल में बंद कर देंगे.

मीडिया के लोग जैसे ही रिपोर्टिंग के बाद लौटने लगे तो बुजुर्ग महिलाओं ने बाइक रोक ली और कहा कि आप लोग मत जाओ, आप के जाते ही फोर्स हमें पीटने लगेगी. जिसके बाद मीडिया ने जवानों और विरोध में मौजूद ग्रामीणों की वार्ता करवाई. जहां अरनपुर टीआई ने फिर कहा कि हम आप लोगों की सुरक्षा के लिए पहुंचे हैं. हम आप लोगों को क्यों मारेंगे. विरोध में पहुंचे हुए आधे ग्रामीण घरों की तरफ अपनी बात रख के निकल गए, लेकिन कुछ ग्रामीण अब भी बाजार स्थल पर रुके हुए हैं.

इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ग्रामीणों से मिलने पहुंची. उन्होंने कहा कि ग्रामीण कैंप के विरोध में पहुंचे हैं. लगातार पोटाली के ग्रामीण क्षेत्रो से खबर आ रही थी कि फोर्स जबरन ग्रामीणों को सामान, कपड़े, बर्तन देकर स्थिति सामान्य बताने की कोशिश कर रही है.लेकिन ग्रामीणों को डरा-धमकाकर स्थिति को सामान्य बताया जा रहा है. सरकार पेशा कानून, 5वीं अनुसूची का उल्लंघन कर आदिवासियों के जमीन पर यह कैम्प लगाई है. हमारे पास दस्तावेज भी है कि प्रभावित किसानों की जगह पर किस तरह से डेरा डाला गया है.

सोरी ने यह भी कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा जिस सुकेश की नक्सलियों द्वारा पिटाई और जवानों द्वारा इलाज की कहानी मीडिया में बताई गई. कितना गलत है ये सब हम मामले को कोर्ट और मानव अधिकार तक ले जाएंगे, क्योंकि सरकार यहां पर आदिवासियों के साथ गलत कर रही है.

जिस स्थल पर ग्रामीण जमा हुए थे, वहां बड़ी तादाद में डीआरजी,एसटीएफ और दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की महिला फोर्स भी मौजूद थी. ड्रोन कैमरे के साथ जवान लगातार ग्रामीणों के वीडियो फ़ोटो 5 -5 जगह से ले रहे थे. अरनपुर टीआई सोनसिंग सोरी ने ग्रामीणों को कैंप लगने के फायदे बताए. कैंप लगने के बाद क्षेत्र की तस्वीर किस तरह बदल रही है यह भी बताया.