पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। नाबालिग लड़की के छह माह पुराने अपहरण प्रकरण को पुलिस ने सुलझाने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ अपहरण करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला छुरा थाना का है.

छुरा थाना प्रभारी शोभा मंडावी ने बताया कि 30 जून 2021 को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने राकेश यादव पर अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद छुरा पुलिस ने प्रकरण को जांच में लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग की पतासाजी शुरू की.

पुलिस को मुखबिर से नाबालिग के रायपुर तेलीबांधा के पास एक झोपड़ी में होने की सूचना मिली. पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को राकेश के चंगुल से छुड़ाया. नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द करने के साथ आरोपी को जेल दाखिल कर दिया था.

नाबालिग के बयान के मुताबिक, आरोपी राकेश ने शादी का झांसा देकर उसका अपहरण किया और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश रायपुर का रहने वाला है, और पीड़िता के गांव रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आया था. इसी दौरान उसने नाबालिग के अपहरण की योजना बनाई थी.

उक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मण्डावी, उपनिरीक्षक सचिन गुमास्ता, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, माधव साहू, डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, ललित नेताम, शिवदयाल नागेश, राजेन्द्र गायकवाड़ एवं महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव का योगदान रहा.