रायपुर। धरमनगर में हुये नकबजनी प्रकरण का पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लाॅकडाउन के सूनेपन का फायदा उठाकर अंजाम दिए गए घटना ने आरोपी से चोरी किये गये शत-प्रतिशत सोने-चांदी के आभूषण की बरामदगी हो गई.

टिकरापारा थाना धरमनगर निवासी सुमन नाग ने पुलिस में दर्ज कराया कि 4 जून को महासमुंद गई थीx. 6 जून को पड़ोसी ने फोन कर घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी. घर वापस आकर देखा तो अंदर रखे अलमारी के लाॅकर में रखे सोने-चांदी के गहनों के अलावा 20 हजार रुपए नगद अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा में धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

थाना टिकरापारा की विशेष टीम ने प्रार्थी से घटना की विस्तृत जानकारी लेकर घर के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त संदेही के फोटो को आस-पड़ोस के लोगों को दिखाया, जिसके आधार पर संदेही विकास जोशी उर्फ मोनू को पकड़ा गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया 4,00,000 रुपए के जेवर बरामद किया गया. इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक याकूब मेमन, सउनि दुबे एवं आरक्षक महेश नेताम, सुनील पाठक, भूपेन्द्र मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.