बिलासपुर। जिले में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के जरिए सड़क के आस पास ऐसी भी कुछ जगहें है, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है. जिसे ठीक करने के लिए पुलिस और सामाजिक संगठनों के आपसी सहमति से मिलकर तोड़ा जा रहा है और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसी सिलसिले में ईदगाह चौक, तैयबा चौक और बजरंग चौक मगर पारा के अनावश्यक आइलैंड को, ट्रैफिक के लिहाज से, आज शांति पूर्वक तोड़ा गया. बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 से 17 फरवरी तक चलाया जाएगा.

पुलिस मुख्यालय और सड़क राज्य मार्ग नई दिल्ली के निर्देश पर “32 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन 18 से 17 फरवरी 2021 तक होना है, इससे पूर्व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होता था. इस वर्ष “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन, जिसमें माह भार यातायात जागरूकता एवं विभिन्न कार्यक्रम संबंधी आयोजन किया जाना हैं.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताएं, कैंप यातायात जागरूकता, हेलमेट रैली, यातायात शिक्षा,एवं व्यवस्था पर जोर देने की बात भी कही गई. नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्कूली बसों की जांच, ऑटो रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण, वाहनों में चालक मालिक का नाम हेल्पलाइन नंबर लिखवाने एवं भारी वाहनों के फिटनेस टेस्ट एवं वाहन चालकों के हेल्थ परीक्षण जैसे आयोजन भी किए जाएंगे.