दिलशाद अहमद सूरजपुर। जिले के उमेश्वरपुर में चौकी प्रभारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वही आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दरअसल यह पूरा मामला उमेश्वरपुर पुलिस चौकी का है जहां कल रात करीब 11:00 बजे पुलिस चौकी प्रभारी कार्यालय में बैठे थे.  तभी वहां आरोपी खामी सिंह और उनका एक साथी पुलिस चौकी पहुंचे . इसी दौरान खामी सिंह और चौकी प्रभारी निर्मल वर्मा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. और आरोपी खामी सिंह ने चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी.

पुलिस नें किया मामला दर्ज 

जब तक पुलिस वाले आरोपी को पकड़ पाते तब तक वो वहां से फरार हो गया. इस पूरे मामले की जानकारी सूरजपुर एसपी को दी गई और प्रेम नगर थाने में आरोपी खामी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराई गई.

फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन सवाल यह है कि हथियारों से लैस पुलिसकर्मी के सामने पुलिस चौकी में घुसकर एक आम आदमी थानेदार की जमकर पिटाई कर देता है और वहां से फरार हो जाता है, पुलिसकर्मी हाथ मलते रह जाते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस चौकी में भी जब पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे.