मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. आज थाना गातापार के कैम्प मलैदा क्षेत्र के ग्राम कौहाबाहरा के पहाड़ी में पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के डम्प कर रखे भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि थाना बोरतलाव से जिला पुलिस बल, डीआरजी, छसबल, आईटीबीपी, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं जिला गोंदिया पुलिस की संयुक्त पार्टी थाना गातापार के कैम्प मलैदा के ग्राम कोहाबाहरा, घोडापाठ जंगल की ओर सर्चिंग पर निकली थी.
सर्चिंग पार्टी ने ग्राम कौहाबाहरा के जंगल से करीब 1.30 बजे एक प्लास्टिक ड्रम के अन्दर 1 भरमार बंदूक का बैरल, 1 एचई ग्रिनेड का आउटर कव्हर, 5 बंडल इलेक्ट्रानिक वायर, 1 सोलर प्लेट छोटा, बैटरी 23, टार्च छोटा- 24, स्वीच, सेलोटेप, चाकू एवं कन्वटर बाक्स पुराना बरामद किया गया है.
इस अभियान में थाना बोरतलाब से निरीक्षक अब्दुल समीर, डीआरजी गातापार से उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया एवं जिला गोंदिया से सउनि राजेन्द्र भेण्डारकर के साथ साथ जिला पुलिस बल, डीआरजी , छसबल,आईटीबीपी,बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं जिला गोंदिया पुलिस की सयुक्त पार्टी एवं बीडीएस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा.