रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के 6 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय के घेराव के मद्देनजर पुलिस एहतियातन कदम उठा रही है. किसी भी जवान के प्रदर्शन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शामिल होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

अतिरिक्त महानिदेशक, छत्तीसगढ़ नगर सेना की ओर से नगर सेना के तमाम जिला सेनानियों के साथ संचालक, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा एसडीआरएफ और कमाण्डेंट केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, माना कैंप को पत्र भेजा है, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों, जिला बल, सशस्त्र बल ट्रेड आरक्षकों, सहायक आरक्षकों, गोपनीय सैनिकों, नगर सैनिकों और जेल प्रहरियों के परिजनों के अपनी मांगों को लेकर 6 दिसम्बर को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की जानकारी दी है. इसमें जवानों के शामिल नहीं होना सुनिश्चित करने कहा गया है. समझाइश के बाद भी घेराव में शामिल होने वाले जवानों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल सूचित करने के लिए कहा गया है.