रवि शुक्ला, मुंगेली. अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला पुलिस मुंगेली ने एक नई पहल की शुरुआत की. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने अक्षय तृतीया पर नव विवाहित युवतियों और महिलाओं के लिए एक अनोखी शुरुआत की है. इस दिन पुलिस अधीक्षक और उनकी रक्षा टीम जिले भर में घूम घुमकर विवाह समारोह में शामिल होंगी और नवविवाहिता को शुभकांमना संदेश वाला कार्ड वितरित करेंगी.

बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता के साथ बधाई कार्ड में नव विवाहिता को ‘सखी’ के नाम से संबोधित करते हुए, उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की गई हैं. इसके अलावा कार्ड में महिलाओं को मिले कानूनी अधिकार की भी जानकारी दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने नव विवाहिताओं से किसी भी प्रतिकूल हालात में खुद से अथवा पुलिस से तत्काल सूचना देकर न्याय हासिल करने को कहा है.

अक्षय तृतीया पर प्रदेश में बड़ी तादात में होने वाली शादी-ब्याह को देखते हुए, मुंगेली पुलिस की यह पहल निश्चित तौर पर बाल विवाह को रोकने और समाज में विवाह के बाद ससुराल में नवविवाहिता के साथ होने वाले दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा जैसे मामलों पर रोक लगाने काफी कारगर साबित होगी.