रायपुर। राजधानी रायपुर में अब यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं होगी. यातायात पुलिस फिर से जारी ई-चालान  करेगी. बिना हेलमेट, तीन सवारी, रॉन्ग साइड, रेड लाइट जंप, स्टापलाइन का उल्लंघन और तेज रफ्तार वाहनों को ई-चालान भेजा जाएगा. आईटीएमएस कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा रहेगी.

रायपुर में कोरोना महामारी के चलते 9 अप्रैल से 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान शहर में यातायात का दबाव काफी कम था. यातायात पुलिस रायपुर ने वाहन चालकों पर ई-चालान जारी करना बंद कर दिया था. अब लॉकडाउन खुल जाने पर शहर में यातायात का दबाव काफी अधिक बढ़ गया है. सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि भी संभावित है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: डॉक्टर ने ऑपरेशन कर महिला के पेट में छोड़ दी 3 कॉटन पट्टी, 10 महीने तक दर्द से तड़पती रही महिला, अब थाने पहुंचा मामला, CMHO को शिकायत का इंतजार 

इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम और यातायात को सुगम सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर ने विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए आईटीएमएस कैमरा के माध्यम से नजर रखेगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे दोपहिया में बिना हेलमेट, तीन सवारी, रॉन्ग साइड, रेड लाइट जंप, स्टापलाइन का उल्लंघन करना, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर ई- चालान जारी करेगी.

इसे भी पढ़ें- तार-तार हुए रिश्ते: पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी से की हैवानियत, धमकी देकर 3 साल से कर रहा था दुष्कर्म 

इसके साथ ही ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. ताकि बिना यातायात कार्यालय आए ही ई-चालान का भुगतान किया जा सकेगा. यातायात पुलिस रायपुर ने समस्त नागरिकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material