फिरोजपुर। पंजाब पुलिस के कमांडो जवान को जेल प्रशासन ने जमकर फटकार लगाई है. बताया जा रहा है कि वह जेल में बंद कैदियों को कई चीजे मुहैया कराता था. जवान को अंदर आपत्तिजनक सामान ले जाने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया है और पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान काफी लंबे समय से कैदियों के लिए काम किया करता था और इसके एवज में उसे कैदियों की तरफ से पैसा भी दिया जाता था. आरोपी की डयूटी जेल में बने हाई सिक्योरिटी जोन में लगी थी. जहां बंद कैदियों और हवालातियों को वह पाबंदीशुदा सामान पहुंचाता रहा.
जेल के अधिकारियों की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब पुलिस का कमांडो हवलदार लखवीर सिंह हाई सिक्योरिटी जोन में डयूटी पर जाते समय अपने साथ पाबंदीशुदा सामान ले जाता है. यह काम वह आए दिन करता था. शनिवार जब वह ड्यूटी पर आया तो तलाशी की गई, जिसमें कई चीजें मिली. तलाशी के दौरान उसके बूटों में छिपा कर रखे तंबाकू जर्दें के दो-दो पैकेट बरामद हुए. आरोपी को तुरंत पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ जेल एक्ट का पर्चा दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर जमानत पर छोड़ दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक