प्रेम सोमवंशी. कोटा. महिला से छेड़छाड़ और उत्पीड़न के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुँचे पुलिसकर्मियों पर आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया. लोहे की रॉड से पुलिसकर्मियों की जमकर धुनाई कर दी. यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी उत्तम पाव एसआई का बंदूक छीनकर फरार हो गया. मौके पर बिलासपुर से भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुँच चुकी है.
बता दें कि बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी गौतम अपनी टीम को लेकर छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. इसी दरमियान आरोपी के परिजनों ने धारदार हथियार और लोहे के रॉड से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. गांव में तनाव की स्थिति है. उच्च अधिकारियों तक इस घटना की सूचना मिलते ही कोटा, बेलगहना और बिलासपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुँच चुकी हैं.
आरोपी पर धारा 354 के तहत अपराध कायम किया गया है. मामला 2007 का बताया जा रहा है. आरोपी पहले भी धारा 302 के तहत सजा काट चुका है. धारा 354 के मामले के तहत बेलगहना पुलिस बल आरोपी को उठाकर थाने लाने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम उत्तम पाव है.