शब्बीर अहमद, भोपाल। देश भर में कल होली की धूम देखने को मिली। बच्चों से लेकर बड़े तक होली के रंग में रंगे हुए नजर आए। इस बीच होली के दिन शहर की कानून व्यवस्था में जुटी भोपाल पुलिस ने आज यानी 26 मार्च को जमकर होली खेली। पुलिस लाइन नेहरू नगर से लेकर सुबह से ही थानों में रंग-गुलाल लगाकर पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।

पहले चरण के नामांकन का कल आखिरी दिनः 6 लोकसभा के लिए 21 नामांकन पत्र जमा, 30 को नाम वापसी, 19 अप्रैल को मतदान

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने होली मिलन समारोह में शामिल हो कर जमकर होली खेली। आम लोग सुरक्षित रहकर होली का त्यौहार धूम-धाम से मना सकें इसलिए पुलिसकर्मी हर साल होली के दूसरे दिन रंगों का त्यौहार मनाते हैं।

होली पर जमकर उत्पात: बदमाशों की फायरिंग से रेत कंपनी का कर्मचारी घायल, ऑफिस में की तोड़फोड़

होली के दिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अलग-अलग जगह पर लगाई जाती है। जिससे शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाया जाए। आम जनता के शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के बाद पुलिसकर्मी सालों से इसी तरीके से होली के दूसरे दिन होली मनाते आ रहे हैं। नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड में पुलिसकर्मी अपना तनाव भुलाकर होली के पर्व में डूबे नजर आए और जमकर नाचते दिखाई दिए एक दूसरे को बधाई भी दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H