हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है. कमिश्नर सिस्टम की पुलिस गश्त के दौरान सोती नजर आई. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीती रीत एक निजी मेहंदी फैक्ट्री में ड्यूटी गस्त के दौरान दो पुलिसकर्मी सोते मिले. जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना भी घट सकती थी. महिला अधिकारी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई.

रहीसजादे की सरेराह गुंडागर्दी: BMW कार सवार युवक ने ट्रैफिक जवानों से की झूमाझटकी, गाड़ी भी चढ़ाने की कोशिश की, देखें VIDEO

https://youtu.be/tb6dzjpWEN0

इसके अलावा इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही खरगोन जिले के थाना भीकनगांव में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

दो अफसरों की कार आपस में भिड़ी: तहसीलदार, SDO और रेंजर समेत 4 गंभीर रूप से घायल, 1 की मौत, इधर बाइक से गिरने से एक युवक की मौत

आरोपी मप्र के अलग-अलग जिले सहित राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी अवैध हथियार की तस्करी करता था. क्राइम ब्रांच ने आरोपी के पास से 1 लाख 37 हजार के अवैध हथियार क्राइम ब्रांच ने जब्त किए हैं. आरोपी से क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus