महासमुंद. पुलिस और जनप्रतिनिधियों द्वारा बार बार अपील के बाद भी वाहन चालको द्वारा हेलमेट का इस्तेमान नहीं किया जा रहा है. काफी संख्या में ऐसे वाहन चालक है जो वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते है. हेलमेट न पहलने वालो के खिलाफ पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई भी लगातार जारी है. इसके बाद भी वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे है. ऐसे में अब पुलिस ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक नया अभियान चलाया है.जिसके अतर्गत पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हेलमेट पहन कर वाहन चलने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया और हेलमेट नहीं पहनने वालों को आगे से उन पर कड़ी कार्यवाही करने को चेतावनी देते हुए समझाइश देकर छोड़ दिया गया.

महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई. पुलिस अधीक्षक सिंह ने जनता से हेलमेट पहनने और सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने बताया कि बाइक सवार लोगों को फूल देकर सम्मानित किया गया है. लेकिन आगे चलकर दुपहिया वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो उन पर सख्ती बरती जायेगी. सिंह ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है और यातायात नियमों की अनदेखी करने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सावधानी बरतें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाये.