नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने बताया कि 3 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.

9 अक्टूबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 17 अक्टूबर को स्कूटनी की जाएगी. 19 तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग उम्मीदवार से नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करा रहा है.

कांग्रेस से 22 विधायकों ने दे दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन लिया. इसके बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में गिर गई. सभी 22 विधायक कांग्रेस के बागी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक है.

12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह अभी तक 25 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. वहीं दो विधायकों का निधन हो गया है.