कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। स्मार्टफोन के दौर में सेल्फी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है खास बात ये है कि अब राजनीति में भी सेल्फी का उपयोग शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में केंद्र सरकार यानी मोदी की गारंटी को लेकर सेल्फी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। वही इन सेल्फी प्वाइंट को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर वह देश को वास्तव में आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो बेरोजगारों के साथ सेल्फी ले ताकि सरकार की नींद खुल सके। 

बैंक मैनेजर की पत्नी ने लगाई फांसी: कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, सुसाइड नोट नहीं मिलने से उलझी गुत्थी

लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर शहर के प्रमुख चौराहों पर अब शहर वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ सेल्फी ले सकेंगे। केंद्र सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय ने इस तरह के सेल्फी प्वाइंट शहर में लगाये है। ग्वालियर में नगर निगम ने चार जगह का चयन किया था जहां, अब ये सेल्फी पॉइंट तैयार कर दिए गए है। यहां लोग अब मोदी सरकार की गारंटी और योजनाओं के साथ सेल्फी ले रहे हैं। खास बात है कि सभी सेल्फी प्वाइंट लगभग 160 वर्गफीट एरिये को कवर करते हुए अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए हैं।

‘विधायक जी की गाड़ी है समझे…’, टोल प्लाजा में फिर बवाल, कार निकालने को लेकर युवक ने टोलकर्मी को दी धमकी

स्वच्छ भारत, न्यू इंडिया जैसी थीम पर तैयार किए गए सेल्फी पॉइंट पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं सेल्फी लेने पहुंछे। टीचर अपने स्टूडेंट के साथ वहां पर सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं और टीचर्स का कहना है कि एक सेल्फी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है। यही वजह है कि सरकार के इस कदम के साथ सभी कदमताल कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के राम भक्त मोहम्मद फैज खान पहुंचे MP: अयोध्या के लिए पदयात्रा के बीच चित्रकूट में भगवान कामदगिरि के किए दर्शन, कहा- श्री राम हमारे पूर्वज

एक ओर जहां सेल्फी पॉइंट कों लेकर लोग खुश नजर आ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उस पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकारी खजाने का उपयोग करके भारतीय जनता पार्टी अपना प्रचार कर रही है। लेकिन देश की जनता जानती है कि जो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं हकीकत में वह सच्चाई नहीं है।

मुख्यमंत्री का OSD बताकर ठगी करने वाले जालसाज गिरफ्तार: ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगे, व्हाट्सएप पर भेजते थे फर्जी लिस्ट

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राम पांडे ने देश और प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वह देश को वास्तव में आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो बेरोजगारों के साथ सेल्फी ले ताकि सरकार की नींद खुल सके। जहां पर गंदगी है वहां पर सेल्फी ले ताकि वहां सफाई हो सके। जिन महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है उनके साथ सेल्फी लें ताकि उन महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके।

बाघिन ने शावकों को सिखाए शिकार के दांव-पेंच, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अनोखा नजारा देख हैरान हुए पर्यटक  

कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तीखा पलटवार किया है। सभापति मनोज तोमर का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। लोग मोदी की गारंटी वाली योजनाओं के साथ सेल्फी ले रहे हैं तो इसमें कांग्रेस को क्या परेशानी है। कांग्रेस के पास आज कुछ नहीं है। कांग्रेस डरी हुई है इसलिए सेल्फी पॉइंट का विरोध कर रही है।

गौरतलब है कि देश प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सीधे तौर पर आमने-सामने हैं,यही वजह है कि चुनावी बार पलटवार के बीच सेल्फी पर सियासत का मुद्दा खूब गर्म रहा है।

स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार 323 पदों पर भर्ती: 29 फरवरी को सिंगल क्लिक से मिलेंगे नियुक्ति-पत्र, यहां होगा मेडिकल जांच और दस्तावेजों का परीक्षण

इस थीम के साथ तैयार हुई थीम

-स्वच्छ भारत: देश में स्वच्छता अभियान की ओर बढ़ते कदम की जानकारी सेल्फी प्वाइंट दे रही है इसमें एक ओर पीएम की तस्वीर है वहीं सफाई व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है।

-स्वच्छ जल स्वस्थ कल: अमृत परियोजनाओं की उपलब्धी को ध्यान में रखकर सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है इसमें अमृत मिशन की जानकारी दी जा रही है।

-न्यू इंडिया:  सेल्फी पॉइंट में स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या, उनका लाभ और ऋण के बारे में जानकारी दी जा रही है यहां पीएम की तस्वीर लगाई गई है।

-नए भारत की स्वच्छ तस्वीर:  मेट्रो के कोच में पीएम मोदी बैठे हैं इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि शहरी ट्रांसपोर्ट की प्रगति तेजी से हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H