प्रमोद निर्मलकर. राजनांदगांव. कांग्रेस महिला विधायक तेजकुंवर नेताम का हाथ पकड़ने के मामले पर सियासी उबाल तेज होता जा रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी ने आज इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिला कांग्रेस कमेटी ने आरोपी सीईओ रुपेश पाण्डेय पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दें कि विगत कल मोहला-मानपुर विधायक तेजकुंवर नेताम हाथ में एक पन्ना लिए चिल्लाते हुए थाने में यह कह कर घुसी कि सीईओ ने उनका बांह मरोड़ दिया. मामला पुलिस की समझ में आ पाता, इससे पहले मोहला के जनपद सीईओ रूपेश पांडे भी थाने पहुंच गए. सीईओ ने भी विधायक के खिलाफ शिकायत की है कि उनसे कांग्रेस संकल्प यात्रा के नाम पर एक लाख रुपए मांगा जा रहा है, नहीं देने पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.

मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी महिला विधायक तेजकुंवर नेताम ने मोहला थाने पहुंचकर जनपद सीईओ रूपेश पांडे के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. विधायक तेजकुंवर नेताम का आरोप है कि हिदगड़ व पेंदाकोड़ो की जनसमस्या को लेकर वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जनपद पहुंची थी. लगातार सीईओ रूपेश पांडे से समस्या हल करने कहे जाने के बावजूद अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था.

जनपद दफ्तर पहुंचे विधायक तेजकुंवर नेताम का अचानक सीईओ ने हाथ पकड़ लिया. इससे व्यथित विधायक ने सीईओ के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इधर, दूसरी तरफ सीईओ रुपेश पाण्डेय ने विधायक तेजकुंवर नेताम के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है कि विधायक उनसे संकल्प यात्रा के खर्च का एक लाख रुपए मांग रही है.