कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कमलनाथ के दिल्ली रवाना होने से मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी दलों के नेता इस पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच ग्वालियर में महापौर निवास पर अचानक बैठक बुलाई गई थी जो अब खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान सभी नेताओं के फोन बंद करवा दिए गए थे। इस बैठक के बाद जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने बड़ा बयां दिया है। उन्होंने कहा कि नेताओं के इधर से उधर जाने की चर्चाएं सब हवा हवाई है। 

कौन हैं कमलनाथ ? जिन्होंने MP में खत्म किया था कांग्रेस का 15 साल का वनवास? इंदिरा गांधी मानती थी अपना तीसरा बेटा, जानिए राजनीतिक सफर

मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचलों के बीच ग्वालियर के महापौर निवास पर अचानक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा महापौर डॉ शोभा सिकरवार, कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बंद कमरे के अंदर लगभग 2 घंटे तक बैठक का दौर जारी हुआ। जब तक बैठक खत्म नहीं हुई सियासी बाजार में कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। हालांकि बैठक खत्म होने के बाद जब राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए तो सभी सियासी बाजार की चर्चाओं पर विराम लग गया। 

Lalluram Impact: पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाले डॉक्टर को CMO ने हटाया, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

बैठक में मौजूद नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्यों के साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष, महापौर और विधायक के साथ प्रदेश महासचिव ने फोटो सेशन कराया। इसके बाद एक साथ बैठक से बाहर निकले। अचानक बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा का कहना है कि जल्द ही राहुल गांधी की यात्रा अंचल में आने वाली है उसे लेकर सभी के साथ चर्चा की गई है। इसके साथ ही नगर निगम का बजट भी आना है। ऐसे में नगर सरकार में काबिज होने के चलते नगर वासियों के लिए बेहतर बजट लाया जाए इसको लेकर भी मंथन हुआ है। 

MP BREAKING: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, PCC चीफ जीतू पटवारी को सौंपा त्याग पत्र

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इस बैठक को राजनीतिक उठा पटक यानी कि इधर से उधर जाने से जोड़कर देख रहे हैं उनको यही जवाब देना चाहते हैं कि ग्वालियर में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कह सकती है कुछ भी कर सकती है, यह उनका अधिकार है। वे सही गलत सब कुछ कर सकते है। लेकिन कांग्रेस के सभी सच्चे सिपाही  पार्टी के साथ खड़े हुए हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर भी उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होने वाला नहीं है लेकिन फिर भी यदि ऐसा कुछ होता है तो यह कहीं ना कहीं बड़ी चिंता का विषय है। 

सज्जन वर्मा ने सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल: कहा- जाने वाले एक झटके में जा सकते हैं, कमलनाथ कई वर्षों से कर रहे कांग्रेस की सेवा

गौरतलब है भले ही कांग्रेस अचानक बुलाई गई इस बैठक को राहुल गांधी की यात्रा और नगर निगम के बजट से जुड़ा बता रही है। लेकिन सियासी चर्चाओं के बीच यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही बड़ी संख्या में ग्वालियर चंबल अंचल से विधायक और पूर्व विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में पार्टी को एकजुट रखने के लिए अचानक बैठक बुलाई गई। कुछ समय पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दो पार्षदों को भी बीजेपी में शामिल कराया है यही वजह है कि मध्य प्रदेश की सियासी गर्माहट के बीच ग्वालियर में भी हलचल देखी जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H