हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज नामांकन जमा किया। नामांकन से पहले जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

उमंग सिंघार ने इंदौर नगर निगम में घोटाले को लेकर कहा कि इंदौर कैसे नंबर वन आता है यह सबको पता है। घोटाले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब तक यह घोटाले खत्म नहीं होंगे तो इंदौर कैसे साफ होगा। अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

रतलाम सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला: बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है ये प्रत्याशी, दाखिल किया नामांकन

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हुए कहा 13 फरवरी को मुझे फोन आता है कि कांग्रेस पार्टी के सभी खाते बंद कर दिए गए। मैं सिंगापुर जा रहा था। मैं सिंगापुर से लौट कर आया कोर्ट में बहस की अपील की। हमने कहा कि 20% टैक्स ले लीजिए और हमको स्टे दे दीजिए। यह सामान्य प्रक्रिया होती है, लेकिन 135 करोड़ रुपए कांग्रेस पार्टी के खाते से इस वक्त निकाल लिए गए। हम हाईकोर्ट गए वहां भी निराशा हुई।

‘शिवराज सिंह को मैं अपने साथ ले जाना चाहता हूं…’, PM मोदी ने ऐसा क्या कहा कि तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा मैदान, देखिए Video

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात

विवेक तंखा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को पड़कर जेल में बंद कर दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल जेल में है वह पूछ रहा है कि मैंने किया क्या है। मनीष सिसोदिया 1 साल से जेल में है। वह पूछ रहे हैं कि मैंने किया क्या है। संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का जीतना बहुत जरूरी है।

महिलाओं से चर्चा करते वक्त भावुक हुईं प्रियदर्शनी राजे: कहा- महाराज सबका ध्यान रखते हैं, लेकिन आप कभी उनको नहीं पूछते…

उमंग सिंघार के बयान पर बीजेपी का पलटवार

उमंग सिंघार के बयान पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। उमंग सिंघार ने कहा कि इंदौर नंबर वन कैसे आता है सबको पता है…इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उमंग सिंघार के बयान को लेकर ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा स्वच्छता में लगातार सात बार नंबर वन आए इंदौर का नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ऐसा कहकर इंदौर की जनता का अपमान किया है। हमारे यहां के स्वच्छता कर्मियों का अपमान किया है। इंदौर शहर कांग्रेस को इस बात के लिए कभी माफ नहीं करेगा।

जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी

नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि कांग्रेस से यहां की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी। कांग्रेस नेतृत्व बताये कि क्या वो उमंग सिंघार के इस बयान से सहमत है….? हर अच्छी चीज का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H