लक्षिका साहू, रायपुर. वोट चोरी को लेकर देशभर में सियासत जारी है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्षों को मतदाता सूची का परीक्षण करने के लिए आदेश जारी किया है. सभी विधानसभाओं में वोटर लिस्ट का परीक्षण कर रिपोर्ट पीसीसी में जमा करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस को बैलट पेपर की पेटी चोरी करने वाली पार्टी कहा है.
साव ने कहा कि पेटी चोरी करने वाले पार्टी के नेता वोट चोरी होने की बात कर रहे हैं. यह दुर्भाग्य है और लोकतंत्र का अपमान है. वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री साव को छुटभैया नेता कहा है. बैज ने कहा कि पीएम और गृह मंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिए तो छुटभैये नेता जवाब दे रहे हैं.

कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में रोहिंग्या का नाम जोड़ा : रामविचार नेताम
वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर जीवित लोगों को वोटर लिस्ट में मारने का आरोप लगाया है. रामविचार नेताम ने बूथों के नाम गिनाते हुए बीजेपी से संबंधित लोगों के नाम विलोपित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वोटर लिस्ट में रोहिंग्या का नाम जोड़ने की बात कही है. नेताम ने कहा, कामेश्वरनगर, धौली, कुसमराई, झारा, समरवा, त्रिशूली गांव के वोटर लिस्ट में बीजेपी के लोगों का नाम कांग्रेस ने विलोपित कराया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें