नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुए व्यवहार के बाद भारत में गुस्से का माहौल है. वहीं समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान ने देश में बवाल मचा दिया है. दरअसल नरेश अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान जाधव को आतंकी मानता है और उनसे वैसा ही व्यवहार उसने किया है.
नरेश अग्रवाल ने ऐसे व्यवहार को बिल्कुल गलत नहीं माना और कहा कि हमें भी अपने देश की जेलों में बंद आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए.

बीजेपी ने जताई आपत्ति

नरेश अग्रवाल के बयान पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि कोई भी देशभक्त इस बयान का विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल जैसे लोगों की हमदर्दी रोहिंग्या मुसलमानों के लिए होती है, सेना पर पत्थर बरसाने वालों के लिए होती है, लेकिन कुलभूषण जाधव के परिवार के लिए नहीं होती. उन्होंने इसे शर्मसार करने वाला बयान बताया.

नरेश अग्रवाल ने दी सफाई

इधर नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कहा थी कि न सिर्फ कुलभूषण जाधव बल्कि पाकिस्तान की जेल में बंद बाकी हिंदुओं का मुद्दा भी उठाया जाना चाहिए.