राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग दिए जाने मामले पर विपक्षा पार्टी कांग्रेस ने तंज कहा है।

पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दुनिया में इस तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम पहली बार हो रही है। कहा कि बीजेपी को 10-20 तरह की ट्रेनिंग देना पड़ेगी। सबको अलग-अलग ट्रेनिंग देनी पड़ेंगी। कहा कि कमलनाथ की सरकार गिराने वालों की ट्रेनिंग अलग। बिकने वालों की ट्रेनिंग अलग होगी।

Read More: सियासतः बीजेपी-कांग्रेस का बदलेगा सिलेबस, 24 और 25 अगस्त को पचमढ़ी में बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग, 25 को एमपी कांग्रेस की अहम बैठक

उन्होंने दूध के दाम बढ़ाने को भगवान श्रीकृष्ण का अपमान बताया है। कहा कि जन्माष्टमी पर दूध और छाछ का चलन है। जन्माष्टमी पर दूध के दाम बढ़ना ही नहीं चाहिए।जन्माष्टमी पर दूध के दाम बढ़ाना भगवान कृष्ण का अपमान है। इसी तरह उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाला गलत बयान दिया है। यह महिलाओं का अपमान है। कहा कि कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं से माफी मांगे।

MP NEWS: भोपाल और इंदौर मेयर ने की MIC की घोषणा, जानिए किन्हें मिली जगह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus