शिखिल ब्यौहर, भोपाल. मध्यप्रदेश में बालाघाट में डाक मतपत्र का मामले पर सियासत जारी है. अब कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि इस बार बुजुर्ग, दिव्यांग समेत कर्मचारियों ने कांग्रेस को मत दिया. इनकी संख्या भी तीन लाख के पार है. लिहाजा सोची समझी साजिश के तहत बालाघाट में कांड किया गया. ताकि विवाद के बाद इन्हें निरस्त किया जा सके और फिर बड़े स्तर पर गड़बड़ियों को अंजाम दिया जा सके.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे ग्वालियर: स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, बालाघाट मामले पर कहा- मत पत्रों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि भिंड जिले की लहार विधानसभा को लेकर भी कई आरोप जिला कलेक्टर के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन पर लगाए. कांग्रेस का दावा है कि मतगणना के समय ऐसे भी कई डाक मतपत्र सामने आएंगे जिन्हें काटा गया हो. क्रॉस किया गया हो या स्याही से उन्हें अमान्य किया गया हो. कांग्रेस ने तत्काल मामले की जांच की मांग की है.

बालाघाट डाक मतपत्र मामले में एक और कार्रवाई: नोडल अधिकारी के बाद रिटर्निंग आफिसर भी निलंबित, कांग्रेस ने पूछा- वास्तविक दोषी कलेक्टर को भी निलंबित किया जाएगा ?

बीजेपी प्रवक्ता बृजगोपाल लोया ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मामले पर राजनीति कर रही है. बीजेपी का स्पष्ट मत है कि यदि मामले में कोई भी दोषी हो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए. लेकिन बीजेपी पर लगाए आरोप इस बात का सबूत हैं कि कांग्रेस का चरित्र ही दोहरा है.

बालाघाट पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का मामला: SDM और तहसीलदार के निलंबन से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, कलेक्टर को हटाने की मांग, कल होगी बैठक

बता दें कि मामले पर कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट कर कई सवाल बालाघाट कलेक्टर और अनुपम राजन की कार्यप्रणाली पर खड़े किए. मामले पर दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग में भी कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है.

बालाघाट डाक मतपत्र मामला: कांग्रेस ने की कलेक्टर की गिरफ्तारी की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया BJP की कठपुतली

बालाघाट में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला: नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव की भूमिका पर उठाए सवाल, BJP नेता ने की कार्रवाई की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले- मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई

JP Dhanopia
JP Dhanopia

मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus