दिल्ली। इन दिनों कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां मतदाताओं से सुनहरे वादे करने में जुटी हैं।

अब राज्य की सत्ता में काबिज सत्ता धारी दल एआईएडीएमके ने चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें हर घर में एक सरकारी नौकरी, फ्री गैस सिलेंडर जैसे तमाम वादे किए गए हैं। सत्ताधारी दल एआईएडीएमके किसी भी तरह से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से पीछे नहीं रहना चाहती है। इसलिए उसने खूब लुभावने वादे किए हैं। गौरतलब है कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

राज्य की सत्ताधारी एआईएडीएमके के नेताओं ने कहाकि उनकी सरकार बनने पर हर साल हर परिवार को एलपीजी के छह सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसके साथ ही हर परिवार के कम से कम एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाएगी। गौरतलब है कि तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। जिसमें विद्यार्थियों को मुफ्त में डाटा कार्ड के साथ कंप्यूटर टैबलेट देने और राज्य की नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने के लिए कानून बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।