नई दिल्ली. एमसीडी स्कूल में बच्चों के बीमार होने पर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. बीमार बच्चों से दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह और दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष योगिता सिंह ने मुलाकात की. सचदेवा ने कहा कि बच्चों के बीमार होने का मामला कुछ और है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसे कुछ और ही बता रही है. उनका कहना है कि बच्चे दूषित भोजन करने से बीमार हुए हैं.

 लेकिन, आम आदमी पार्टी इसे गैस का असर बता रही है. सचदेवा ने कहा कि यह बेहद ही निंदनीय कह कर गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि गैस रिसाव के असर से छात्र बीमार हुए. सचाई यह है कि जिस बर्तन में मीड डे मिल परोसा गया था, वह दूषित था .

 दूषित भोजन करने से बच्चे बीमार हुए. यह कैसे संभव है कि गैस रिसाव हो और सिर्फ एक ही क्लास के कुछ छात्र इससे प्रभावित हों. स्कूल में करीब 400 छात्र हैं. अगर गैस रिसाव होता, तो सभी छात्र प्रभावित होते.