राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन जारी है। इसी क्रम में कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस के टिकट आज तय होंगे।

जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में अंतिम मुहर लगेगी। आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 103 नामों पर मुहर लग सकती है। लगातार हार रही सीटों पर नए चेहरों को मौका मिलेगा। कांग्रेस प्रदेश में लगातार 66 सीट हार रही है। इसी से सबक लिया गया है कि अब लगातार तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। इस हिसाब से कांग्रेस 66 चेहरे बदलेगी। पहले दौर के मंथन में पुराने 66 चेहरे बदलना लगभग तय माना जा रहा है।

Read more- MP Election 2023: कांग्रेस ने बुलाई पर्यवेक्षकों की बैठक, बीजेपी की तर्ज पर बाहरी नेता देंगे रिपोर्ट, सुरजेवाला और कमलनाथ की मौजूदगी में तैयार होगी रणनीति

इसी तरह राजनीतिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस में इस बार 25 से 30 विधायकों के टिकट कटेंगे! खराब परफोर्मेंस के कारण टिकट कट सकते हैं। विधायकों में से सिर्फ 65 से 70 को ही टिकट मिलेंगे। सूची में सिर्फ 65 से 70 विधायकों के नाम
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखी जाएगी। बता दें कि वर्तमान में कांग्रेस के 95 विधायक हैं। बैठक के लिए कांग्रेस ने तीन तरह की सूची तय की है। पहली सूची लगातार हारने वाली करीब 66 सीट की, दूसरी सूची सिटिंग विधायकों वाली और इस सूची में 95 में से करीब 65 से 70 सिंगल नाम तथा तीसरी सूची में दो से तीन नाम का पैनल होगा।

Read more- टिकट के लिए पति की हत्या: पत्नी ने बेटे और पोते के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus