शब्बीर अहमद/रवि रायकवार, भोपाल/दतिया। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath)को मुख्यमंत्री (Chief Minister) और उनके बेटे नकुल नाथ को सांसद (Member of parliament) बनाने का वीडियो वायरल (Video viral) हुआ है। इस वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी (MP BJP) में सियासत (Policit) शुरू हो गई है। वायरल वीडियो पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा है कि छिंदवाड़ा में पिता, पुत्र के लिये कसमें खाने का वीडियो देखा है।

Read More: दिहाड़ी मजदूरों के सुसाइड मामले में एमपी देश में तीसरे नंबर परः NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, करीब 4248 पुरुषों ने खुद की जान ली, 409 महिलाओं ने सुसाइड किया

कहा कि- पापा जी चीफ मिनिस्टर बेटा जी सांसद तय हो गया है। वाकई प्रदेश में कांग्रेस की गद्दी पर उद्योगपति क्या बैठा, डेमोक्रेसी का कबाड़ा हो गया। कहा कि कोई जरूरत नहीं संसदीय दल की बोर्ड की बैठक और विधायक दल की बैठक की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि- न खाता न बही जो कमलनाथ कहे वही सही।

Read More: Gwalior News: स्वर्णरेखा नदी के अस्तित्व पर एलिवेटेड का खतरा, हाईकोर्ट ने 8 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट, स्टाफ नर्स परीक्षा पेपर लीक मामले में आज हो सकता है खुलासा

Read more-MP BREAKING: विधानसभा सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक निरस्त, इस वजह से लिया गया फैसला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus