शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भगवान की हनुमान भक्ति (Hanuman devotion) पर सियासी घमासान मच गया है। आज ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने छिंदवाड़ा (Chhindwada) जिले के जामसांवली (Jamsanwali) में हनुमान लोक (Hnuman lok) बनाने का ऐलान किया है। उनके ऐलान के बाद कांग्रेस (Congress) ने उन पर सियासी हमला बोला है।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश की जनता जानती है कि कमलनाथ हनुमान जी के भक्त हैं। प्रदेश में हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाने में कमलनाथ का अहम योगदान है। मुख्यमंत्री की ये बौखलाहट है। प्रदेश का हर वर्ग कमलनाथ के साथ आज खड़ा हुआ है। कहा कि- सीएम शिवराज प्रदेश की जनता को मामू बना रहे हैं। बिना सोचे समझे प्रदेश में ऐलान किया जा रहा है। जनता को खुश करने का प्रयास करने के लिए कुछ भी ऐलान कर देते हैं। मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं चुनाव से पहले 3 हजार लाडली बहन को देकर दिखाएं, अगर नहीं करके दिखाएं तो सीएम झूठ क्यों कह रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का तूफान आने वाला है।

Read more- सीएम शिवराज कल जाएंगे जबलपुर: हजारों बहनों को करेंगे संबोधित, कमलनाथ भी शुरू करेंगे चुनावी दौरा

कांग्रेसी सिर्फ चुनावी हिंदू

मुख्यमंत्री के हनुमान लोक का ऐलान को लेकर कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पटलवार किया है। राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता को जनता भली-भांति जानती है। कांग्रेसी सिर्फ चुनावी हिंदू है। समय आने पर इनका रवैया क्या होता है यह भी जनता जानती है।15 माह की सरकार में कमलनाथ सरकार ने जनता से छलावा किया है। कई प्रोजेक्ट और योजनाओं को बंद कराया था। कांग्रेस धर्म के नाम पर भी झूठे वादे करती है। बीजेपी अपने संस्कारों के आधार पर काम करती है।

Read more- छिंदवाड़ा में 314 करोड़ में बनेगा ‘हनुमान लोक’: दो चरणों में होगा तैयार, 3D इमेज से समझिए क्या-क्या होगी खासियत ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus