रायपुर। सैकड़ों काफिले के साथ मंत्री अकबर के कवर्धा पहुंचने  बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने सवाल उठाते हुए पूछा कि सोमवार को 200-300 वाहनों के काफिले में कहां के लोगों को लेकर मंत्री अकबर कवर्धा पहुंचे थे ? साम्प्रदायिक सौहार्द्र क़ायम करने के बजाय शक्ति-प्रदर्शन करके मंत्री अक़बर और उनके लोग क्या कवर्धा के लोगों को धमकाने पहुंचे थे ? कबीरधाम कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने सांसद संतोष पांडेय पर पटलवार करते हुए कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि सांसद अपने ही संसदीय क्षेत्र की जनता को नहीं पहचानते. क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना और वे आज उन्हें पहचानते तक नहीं. ऐसे में पांडेय क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द क्या जानेंगे ?

भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के लोग संघ और भाजपा के खिलाफ मिथ्या प्रलाप कर कवर्धा मामले में दोषारोपण कर रहे हैं, जबकि बिलासपुर से जब अधिवक्ताओं का एक दल जांच के लिए कवर्धा पहुंचा, तो स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रशासन की नाक़ामी और पुलिस की अनदेखी व इकतरफ़ा कार्रवाई ने कवर्धा के माहौल को बिगाड़ा. सांसद पांडेय ने कटाक्ष किया कि एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा में शांति-सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं.

दूसरी तरफ़ उनके ही एक मंत्री सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ सत्ता और शक्ति का भौण्डा प्रदर्शन करते हैं! क्या मंत्री अक़बर का यह आचरण कवर्धा के लोगों को दहशतज़दा करने वाला नहीं माना जाएगा ? मंत्री अक़बर के इस कृत्य को वातावरण को उकसाने वाला बताते हुए पांडेय ने कहा कि इस बात को भी जांच के दायरे में लिया जाए कि मंत्री अक़बर के इस तरह शक्ति-प्रदर्शन के पीछे नीयत क्या थी और वे किन लोगों को साथ लेकर कवर्धा गए थे ?

मंत्री अकबर करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे कवर्धा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, डेढ़ हजार लोगों को दी स्वेच्छानुदान राशि

 

दूसरे शहर के लोगों ने खराब किया कवर्धा का माहौल: मंत्री अकबर बोले- जिनके पास कोई काम नहीं, वे मुझ पर लगा रहे सांप्रदायिकता का आरोप

सांसद पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पलटवार

कबीरधाम कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने भाजपा सांसद संतोष पांडेय पर पटलवार करते हुए कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि राजनादगांव सांसद अपने ही क्षेत्र की जनता को नहीं पहचानते. क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुना और वे आज उन्हें पहचानते तक नहीं. ऐसे में श्री पांडेय क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द क्या जानेंगे.

25 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का कवर्धा में भव्य स्वागत किया गया. जिसमें कबीरधाम जिले के चारों ब्लाॅक के कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. इसमें जिलेभर से लगभग 500 गाड़ियों में लोग उपस्थित थे. कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि सभी कबीरधाम जिले के पंचायत प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और राज्य सरकार की कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले किसान, मजदूर, युवा, महिला समेत आम जनता थी.

कवर्धा में कलेक्टर के सख्त आदेश: शहर में रैली, सभा और प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं, कर्फ्यू में आम जनता को 12 घंटे मिली राहत

काफिले में स्वागत के लिए आई सभी गाड़ियां कबीरधाम जिले की थी, जिसे आसानी से वीडियो फूटेज में देखा और पहचाना जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सांसद पांडेय अपने ही क्षेत्र की जनता को नहीं पहचानते. चंद्रवंशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण रैली का लिखित आश्वासन देकर कवर्धा में बाहर से लोगों को लाकर माहौल खराब किसने करवाया. यह सांसद बताएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में कानून सबके लिए बराबर है और कानून अपना काम कर रही है अनर्गल आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. बेहतर होगा कि सांसद पांडेय क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द को समझे और मंहगाई की समस्या से जूझ रही जनता की पीड़ा केंद्र सरकार तक पहुंचाए.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus