शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रीतम लोधी पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है. बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष लोकेंद्र पाराशर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पीछे से प्रीतम से हाथ मिलाकर अराजकता फैला रही है. कांग्रेस प्रवक्ता देवाशीष झारिया ने पलटवार करते हुए आरोप को झूठा और निराधार बताया है.
बीजेपी ने लगाया आरोप
बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि प्रीतम लोधी और कांग्रेस ने पीछे से हाथ मिलाया है. हंगामा और प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ है. कांग्रेस अराजकता फैलाने में सबसे आगे रहती है. कांग्रेस सामने आकर प्रीतम लोधी का साथ दें. कांग्रेस पीछे रहकर अराजकता ना फैलाएं.
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता देवाशीष झारिया ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी के लगाए आरोप को झूठा और निराधार बताया है. देवाशीष ने कहा कि शासन, प्रशासन और आंदोलनकर्ता सब भाजपाई है. प्रीतम लोधी भाजपा से निकले हुए नेता है. कांग्रेस का आंदोलन से कोई लेनदेन नहीं है. प्रीतम लोधी से कभी मुलाकात नहीं हुई. बीजेपी को सबक सिखाना के लिए प्रीतम लोधी आंदोलन कर रहे हैं.
भिंड में रैली के दौरान हुआ था पथराव
बीजेपी से निष्कासित होने के बाद प्रीतम लोधी खुलकर मैदान में उतर गए हैं. उनके समर्थन में लोधी समाज ने भिंड में रैली निकाली थी. रैली के दौरान उप्रदव किया गया. पुलिस ने प्रीतम लोधी समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. उपद्रव के दौरान ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता पथराव में घायल हो गए थे.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें 17 अगस्त को शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की जयंती पर समारोह में दिए प्रीतम लोधी के बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें लोधी कहते सुने गए थे कि कथावाचक पंडित आपको पागल बनाते हैं. ये दक्षिणा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बैठाते हैं. इनकी नजर कहीं और होती है.
मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. लोधी के माफी मांगने के बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. बावजूद इसके प्रीतम धोखी के खिलाफ आक्रोश और विरोध कम नहीं हुआ है. अभी भी प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक