रायपुर. छत्तीसगढ़ में रामचरित मानस पर सियासत जारी है. रामचरित मानस विवाद मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर कहा कि मैंने जो कहा है वो विनोबा भावे को कोट करके कहा है. बृजमोहन अग्रवाल झूठ बोल रहे हैं. रामायण में जो बातें हैं वो समाज को रास्ता बताते हैं. भाजपा राम के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने का काम किया है.


इसे भी पढ़ें – रामचरित मानस पर सीएम का बयान सनातन धर्म का अपमान– बृजमोहन अग्रवाल…

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा को भगवान राम से कोई लेना-देना नहीं है. बृजमोहन अग्रवाल 15 साल सत्ता में रहे हैं, उन्होंने भगवान रामवनगमन पर क्या काम किया. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने का काम बृजमोहन अग्रवाल ने किया. पुन्नी मेला को राजिम कुंभ कर दिया था. उनके घर में अभी शादी है, अभी शादी का कार्यक्रम पूरा करवाएं.

अभिताभ बच्चन का जताया आभार

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, आज खरसिया में कबीर पंथियों के सम्मलेन में शामिल होने जा रहा हूं. कबीर का दर्शन आज हम सबके लिए प्रासंगिक है. कबीर जी सत्य के उपासक रहे. उन्होंने अमिताभ बच्चन का आभार जताते कहा कि उनका पत्र आया है. उन्होंने मिलेट मिशन की सराहना की है.

‘सिर्फ वोट की राजनीति करती है भाजपा’

सीएम बघेल ने कहा, भाजपा का भगवान राम से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें अपनी राजनीति से मतलब है. भाजपा के ऐसे कौन से नेता हैं, जो मानस में लिखी बातों का अक्षरश: पालन करते हैं. किसी ने अपनी पत्नी को छोड़ा है किसी ने पति को तो किसी ने मां-बाप को छोड़ा है. भाजपा को अब ऐसे नेताओं को निकालकर बाहर करना चाहिए. भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करने का काम कर रही है. सीएम ने कहा, मानस के 1 दोहे को भी कोई जीवन में उतार ले तो जीवन सफल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – अब बूढ़ा तालाब का धरना स्थल यहां हुआ शिफ्ट, ADM ने जारी किया आदेश

अंबिका सिंहदेव के पति ने नए फेसबुक पोस्ट में बताई सुलह की गुंजाइश, फिर किया अपमान, अवैध कमाई के साथ तलाक का धमाका…

पेट्रोल-डीजल पर झटका : जानिए कहां बढ़ गए दाम, कहां मिली राहत

जंगलों में आग लगने से 13 लोगों की मौत : 35 हजार एकड़ जंगल खाक, सरकार ने घोषित किया राष्ट्रीय आपदा