ग्वालियर/गुना। मध्यप्रदेश की सियासत में आज नेताओं के दो अलग-अलग चेहरे देखने को मिले। जहां एक ओर कांग्रेस विधायक ने गृहमंत्री की जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी ओर मीडिया से चर्चा में सांसद ने एक मंत्री को मूर्ख बताया।

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में धूर विरोधी राजनीतिक पार्टी के नेताओं द्वारा एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की तारीफ की है। मंच से
विधायक पाठक बोले- ” सरकारें आती है, सरकारें जाती है, मंत्री पद रहते हैं, विभाग बदले जाते हैं, लेकिन 3 – 4 दशक से हमारे ब्राह्मण समाज के गृहमंत्री नरोत्तम दादा को मैं प्रणाम करता हूं।” अपने समाज का मंत्रालय बदलने वाला नहीं है, अपने गृहमंत्री भी यही है, डीजीपी (DGP) भी यही है अपने मुख्यमंत्री भी यही है”।

विधायक पाठक परशुराम जयंती जुलूस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक अतिथि थे। आयोजन महाराजबाड़ा में बीती रात हुआ।

शेखर उप्पल, गुना। सांसद के पी यादव ने एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को बताया मूर्ख। सांसद के अनुसार जिस तरह की भाषणबाजी या बयानबाजी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया करते हैं उससे उन्हें मूर्ख का दर्जा देना गलत नहीं है। साफतौर पर उन्होंने महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख कहा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से उन्होंने बयान दिया था कि 2018 में गलती हुई थी तो वह गलती 2018 में नहीं 19 में हुई थी। जब पार्टी ने इन लोगों को शामिल किया। सांसद ने यह भी कहा कि जिन लोगों को पार्टी के वरिष्ठ लोगों की जानकारी नहीं, देश के महान जननायक के बारे में पता नहीं। उन्हें यह नहीं पता कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी की तुलना किससे की जानी चाहिए तो ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल करना पार्टी की बहुत बड़ी गलती थी।

बयान से पलटे मंत्री
अपने बयान से पलटे पंचायत मंत्री। बोले छोटे भाई है सांसद। जो भी मनमुटाव होगा बैठकर सुलझा लेंगे। सांसद के पी यादव ने बोला था पंचायत मंत्री को मूर्ख। जिसके बाद महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सांसद उनके छोटे भाई हैं। बैठ कर सभी बातों का हल निकाल लेंगे। साथ ही बोले की प्रधानमंत्री की तुलना किसी से नहीं की जा सकती, मेरे भाव देखने चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus