राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सत्येंद्र जैन और कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का अलग अलग बयान आया है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि UCC बीजेपी के घोषणा-पत्र में है, उसी के आधार पर सरकारें आगे बढ़ी हैं। कब क्या फैसला लेना है सरकार तय करती है। देश में सबको एक समान अधिकार मिलना ही चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकारें दीगर मुद्दे लेकर आती हैं। जिससे मुख्य मुद्दे भटक जाएं और उनसे सवाल न पूछा जा सके। बीजेपी की सरकार मुद्दे से भटकाने का काम करती हैं। अब UCC लागू करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या UCC लागू करने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, क्या नफरत मोहब्बत में बदल जाएगी, क्या जिनके साथ अन्याय हो रहा है उनको न्याय मिलेगा?

संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि- UCC लागू होना ही चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ सीएम मोहन यादव से गुजारिश है। एक प्रदेश में क्यों पूरे देश में लागू हो। एक देश में एक ही तरह का कानून होना चाहिए। संघ का ये पुराने समय से विचार है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए और ईश निंदा कानून भी लागू करना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H