सदफ हामिद, भोपाल। पांच राज्यों में हुए चुनावों के बाद देशभर में फिर पेट्रोल के दाम लगातार तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. देशभर में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में बिक रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक कीमत रीवा जिले में है. यहां पेट्रोल 104.7 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है.
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर एक के बाद एक ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पांच राज्य में चुनाव संपन्न होते ही जनता पर पेट्रोल और डीजल की मार जारी हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. 2 मई से अब तक 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. 24 दिन में पेट्रोल 3.21 रुपए जबकि डीजल 3.91 प्रति लीटर महंगा किया गया है.
Read More : NHM के हड़ताली कर्मियों के समर्थन में आए पूर्व सीएम, शिवराज को पत्र लिख कहा- निराकरण करें
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ कोरोना का संकट और दूसरी तरफ दाल, खाने का तेल, खाद्य पदार्थों की कीमतें भी चरम पर पहुंच रही हैं. अबकी बार महंगाई से राहत दिलाने का नारा देकर सत्ता में आने वाली पार्टी ने महंगाई को आसमान पर पहुंचाया है और अब नया नया नारा सामने आया है, अबकी बार महंगाई से जनता की जान ले लेगी सरकार.
वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लॉकडाउन खुलने के बाद बड़ा आंदोलन करने की सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बढ़ते दामों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे. साथ ही सरकार से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाने की मांग करेंगे.
Read More : एमपी का यह शहर होगा अनलॉक, एक दिन बाएं और दूसरे दिन दाएं तरफ की दुकानें खुलेंगी
सारंग का पलटवार
कांग्रेस द्वारा डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर दिए गए बयानों को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, कहा कि कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल पर वैट टैक्स बढ़ाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रूड आयल की कीमतें तय करती हैं.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक