समीर शेख, बड़वानी। जिलें में भाजपा ने अपनी जीत से पहले ही कांग्रेस को पराजित करने का दावा करते हुए विजय जुलूस निकाल दिया. रविवार की रात इस जुलूस में विवाद हो गया, विवाद कुछ ऐसा था कि झूमा झटकी हुई, किसी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के ऑफिस पर भी हमला कर दिया, अब कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है.

भाजपा विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के ऑफिस पर हमला करने का आरोप लगाते हुए जुलवानिया थाने में शिकायत की गई है. ये शिकायत कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र दरबार ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर थाने में की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर अगर कार्रवाई नहीं की गई तो दो-तीन दिन में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन यहां आएंगे और चक्का जाम करेंगे.

इसे भी देखे – POLITICS: “पार्टी को छोड़ों, हमें अपने समाज को आगे बढ़ाना है”, पालिका चुनाव को लेकर मीडिया प्रभारी का ऑडियो वायरल

बता दें कि बड़वानी में भाजपा के विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र दरबार के निजी कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला किया था. इसके साथ ही कार्यालय पर काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ झूमा झटकी की गई. वहीं वीरेंद्र दरबार ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह FIR कराने पहुंचे थे परंतु पुलिस द्वारा 2 दिन में जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की बात की जा रही है.

भाजपा का विजय जुलूस

दरबार ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। उनका कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो दो-तीन दिन में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन यहां आएंगे और चक्का जाम करेंगे.

इसे भी देखे – MP पंचायत चुनाव: 6 मतदान केंन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोबारा मतदान जारी, भिंड में दूसरे चरण के नतीजे आज आएंगे

वहीं इस पूरे मामले पर राजपुर SDOP का कहना है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा एक शिकायत की गई है जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला अध्यक्ष द्वारा जो CCTV फुटेज दिए गए हैं उसे भी जांच में शामिल किया जाएगा.

बता दें की जनपद पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 13 जनपद सदस्य के चुनाव में जहां भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव की माता मायादेवी चुनाव लड़ रही थी तो वहीं उनके सामने कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र दरबार की बहू प्रियंका दरबार चुनाव लड़ी थी. जिसमें माया देवी ने प्रियंका को चुनाव में पराजित करने का दावा कर रविवार को विजय जुलूस जुलवानिया में निकाल गया था, तभी ये सब हुआ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus