नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी ने फिर से शायराना अंदाज़ में ट्विट किया है. राहुल गांधी ने शहरयार की गज़ल की दोनों लाइनें- ‘सीने में जलन, आंखों में तूफ़ान सा क्यों है. इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है’- लिखकर पूछा है कि क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं. इसके साथ अख़बार की एक रिपोर्ट साझा की है. जिसमें बताया गया है कि वायु प्रदूषण से हर साल 18 लाख मौतें होती हैं.

आमतौर पर राहुल गांधी साहेब शब्द का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए करती है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी को घेरा है. राहुल गांधी इन दिनों अपने नवसृजन यात्रा के चौथे चरण में गुजरात में प्रचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण ने विकराल स्थिति धारण कर ली है. आम लोगों को वहां सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस मसले पर राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधकर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.