रिपोर्ट- चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग।  स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया नाबालिगों के लिए किस तरह घातक साबित हो सकता है उसकी एक बानगी दुर्ग में देखने को मिली। जहां एक स्कूली छात्र ने वाट्सअप में अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। आरोप है कि उसके बाद छात्र की स्कूल प्रबंधन ने पिटाई कर दी।  पिटाई से से घायल एक छात्र कोमा में चले गया और उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से नाराज छात्र संगठनों ने बुधवार को स्कूल का घेराव कर दिया। छात्र नेताओं ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की भी मांग की है।

मामला दुर्ग के महावीर जैन स्कूल का है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले स्कूल के कुछ छात्रों ने एक वाट्सअप ग्रुप बनाया जिसमें स्कूल की मैडम को भी ऐड कर दिया था, उसमें एक छात्र ने कुछ अश्लील तस्वीरें भी पोस्ट कर दी। आरोप है कि तस्वीर पोस्ट करने वाले छात्र और उसके दो साथियों को आफिस में बुलाकर प्रबंधन ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट से एक छात्र बुरी तरीके से घायल हो गया था। जिसे भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 21 दिन तक भर्ती रहने के बाद उसे रायपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से वो ईलाज का लंबा खर्चा उठा पाने में असमर्थ थे। वे बच्चे को घर लेकर आ गए। बताया जा रहा है कि मारपीट के घटना की वजह से वह दहशत में रहने लगा था। उसकी याददाश्त कमजोर हो चुकी थी और वह रात को नींद से डर के मारे उठ जाता था।

वहीं स्कूल प्रबंधन ने मारपीट की किसी भी घटना से इंकार किया है, उनका कहना है कि छात्रों को बुलाकर समझाईश दी गई थी।