वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने इस बार भी शहर के प्रमुख स्थानों पर पीली पत्र पेटियां लगा दी है. इन पेटियों में केवल राखी वाले लिफाफे डाले जाएंगे. दूसरा कोई भी लिफाफा नहीं डाला जाएगा. इसके अलावा इस बार पेटी के लिफाफे से भरी होने की स्थिति में आपको डाकघर में जाकर काउंटर में लिफाफा जमा करने की सुविधा दी गई है.

डाक विभाग हर साल बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए अलग से डाक पेटियों की सुविधा देता है. इसका उद्देश्य केवल इतना ही बहनों द्वारा भेजी गईं राखियों को उनके भाइयों तक सुरक्षित व समय पर पहुंचाना है. अलग से पत्र पेटियां रहने का फायदा यह रहता है कि डाकियों को छंटनी में माथापच्ची नहीं करनी पड़ती. सीधे पेटियां से लिफाफे निकालने के बाद संबंधित पते के लिए भेज दिया जाता है.

पोस्ट ऑफिस सुपरिटेंडेंट एचआर साहू ने बताया कि इस बार भी डाक विभाग उन्हीं जगहों पर पीली पत्र पेटियां लगाई है, जहां हर साल लगाई जाती है. इनमें बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर – चांपा शामिल है. बिलासपुर में प्रधान डाकघर के सामने, सीपत चौक, गोल बाजार, एसइसीएल व आरएस, सीएमडी कालेज चौक में पेटियां लगाईं गई. इससे बहनों को इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा डाक विभाग ने लोगों को सुविधा दी है कि यदि राखियों की संख्या अधिक हो तो इन्हें सीधे डाकघरों के काउंटरों में भी जमा किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक