एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को ये फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, अब अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी एक और फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) का पोस्टर शेयर किया है.

अजय देवगन की ‘आजाद’

बता दें कि शेयर किए पोस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn) घोड़े पर सवार दिख रहे हैं. हालांकि इस पोस्टर में अजय का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस पोस्ट के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) ने प्योरा सा कैप्शन दिया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा- ‘कहानी यारी की, कहानी वफादारी की कहानी ‘आजाद’ (Azaad) की. साल 2025 जनवरी में थिएटर में रिलीज होगी.’ बता दें कि ये रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) की डेब्यू फिल्म है. साथ ही इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) का भतीजा अमन भी दिखाई देने वाले हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

आजाद का पहला टीजर

‘आजाद’ (Azaad) का पहला टीजर इस दिवाली पर रिलीज होने वाला है. इसके साथ 1 नवंबर से अभिषेक कपूर के नए प्रोजेक्ट की झलक दर्शक देख सकते हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस में बेताबी बढ़ गई है. फिल्म में राशा और अमन ने खूब मेहनत की है.