कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी से प्रदेश का कौन मुख्यमंत्री होगा? इसकी चर्चा जोरों पर है. इसी बीच अब प्रदेश में सीएम फेस को लेकर लगाए जा रहे कयासबाजी के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स शुरु हो गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज के बाद वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- मैं CM की दौड़ में नहीं

दरअसल, CM फेस को लेकर चर्चाओं के बीच ग्वालियर में पोस्टर पॉलिटिक्स की शुरुआत हो गई है. शहर में नरेंद्र सिंह तोमर की फ़ोटो के साथ होर्डिंग्स लगाई है. होर्डिंग में मध्यप्रदेश के नक्शे के बीच “बॉस” लिखा गया है. यह भी लिखा है कि MP के “BOSS” के लिए बधाई औऱ शुभकामनाएं. बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा राजेंद्र शर्मा ने शहर भर में होर्डिंग्स लगवाएं हैं.

BREAKING: जीत के बाद BJP में इस्तीफों की झड़ी; केंद्रीय मंत्री तोमर, प्रह्लाद पटेल समेत इन सांसदों ने दिया इस्तीफा, जल्द मिलेगा एमपी को नया CM

इधर, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देगी. हालांकि, इन राज्यों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम की कुर्सी को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है, भले ही वो इशारों में केंद्रीय नेतृत्व को अपने मन की बात बता रहे हों.

इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान, कहा- 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा

गौरतलब है कि आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 10 सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी सांसद विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. जिसके मद्देनजर सभी सांसदों ने इस्तीफा दिया है. फिलहाल अभी मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सियासी गलियारों में कयास ही लगाए रहे हैं. इस रेस में नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम चल रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus